ग्रीन टी के पत्ते बहुत सुंदर दिखते है।
ग्रीन टी पीने से हम तरोताजा रहते है।ग्रीन टी का नियमीत सेवन करने से वजन कम होता है।थकान कम लगती है।शरीर मे से जहरीले पदार्थ को निकाल ने की क्षमता है।जिसके कारण हमारी बोडी रीलेक्स हो जाती है।औंर हमारे चहेरे की झुरियां भी गायब हो जाती हैं। चहेरा ग्लो करता है।उम्र से छोटे दिखते है। है ना गजब के फायदे।
ये तो हुई हमारे शरीर की बात ,वो सुंदर रखने के लिये कुछ भी करने को तैयार रहते है।और एक बात शारिरिक स्वस्थ होने के साथ मानसिक भी स्वस्थ रहना है।
तो सुनिए, ग्रीन टी पीना दिमाग के लिये भी काफी फायदेमंद है।ग्रीन टी ब्रेइन फंकशन को बेस्ट करने मे बहुत हेल्पफूल है।मेडीकल रीसर्च मे भी पाया है कि ग्रीन टी पीने की आदत डालते है उनके दिमाग के हिस्सों के बीच कोन्टेक्ट बढ जाता है।और इससे मेमरी रीलेटेड कामों मे इम्प्रूवमेंट आता है।
जिसे दिमाग तेज होता है। मेमरी पावर बढता है।
ये तो हुई गुण की बात,पर उसका इस्तेमाल अलग अलग तरीको से किया जाता हैं।दवाई बनाने भी इस्तेमाल होता है।अब तो मींट की तरह भी इस्तेमाल होता हैं।बच्चों की पसंदीदा पीपरमेंट एवं केक मे भी इस्तेमाल किया जाता है। है ना गजब की बात।




Comments
Post a Comment
Harshidasoni.hs29@gmail.com